हनी ट्रेप मामला इन भोपाल- नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने हनीट्रैप मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

मध्पप्रदेश भोपाल . हसीनाओ के हनीट्रेप् मामले में हर दिन चौंकाने वालेखुलासेहो रहे हैं। मामले में पकड़ी गई आरोपीमहिलाओं ने अपने नजदीकी नेताओं और अफसरों कीडिमांड को पूरा करने के लिए 20 से ज्यादा कॉलेज छात्राओं को भी इस धंधे में इस्तेमाल किया था। छात्रा मोनिका यादव को भी इन्हीं में से एक बताया जा रहा है। इधर, जांच में भोपाल के बड़े व्यापारियों के फंसे होने की बात भी सामने आ रही है।


हनीट्रैप मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामला राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से जुड़ा है, इसलिए इसकी जांच सीबीआई को देनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार चाहे तो हम अगले किसी भी सत्र में इस मामले पर चर्चा करने को तैयार हैं।


मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है किजांच कीमॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को जांच कर रहे एसआईटी चीफ संजीव शमी से पूरी रिपोर्ट ली। बताया जा रहा है कि हनी ट्रैप से जुड़े बड़े राजनेता, आईएएस व आईपीएस अफसरों से जुड़े कुछ गंभीर विषयों को भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इसके अलावा सीएम ने मंत्रियों को सीएम हाउस बुलाकर अलग-अलग बातचीत कर फीडबैक भी लिया है।