हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद, किरण चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक

पानीपत. नामांकन से पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली में किरण चौधरी के नेतृत्व में इलेक्शन मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हो रही है। बैठक किरण चौधरी के नेतृत्व में हो रही है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, कैप्टन अजय यादव, अशोक कुमार अरोड़ा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद है। इस घोषणा पत्र में यह देखना विशेष रहेगा कि पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा बीते दिनों रोहतक रैली में की गई घोषणाओं को इसमें जगह दी जाती है या नहीं। आज कोशिश की जाएगी की घोषणा पत्र को पूरा कर आलाकमान को भेजा जाए।


एक दिन पहले हुई थी चुनाव समति की बैठक
एक दिन पहले कांग्रेस चुनाव समिति की दिल्ली में पहली बैठक में 2014 में जीतने वाले सभी 17 विधायकों की टिकट पर सहमति बनी थी। इनमें 12 हुड्‌डा के खास हैं। इसके अलावा टिकटों में जातीय समीकरणों को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है। महिलाओं को ज्यादा टिकट देने पर भी रणनीति बनाई गई। बताया गया है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जा सकती है। 2014 के विजयी उम्मीीीबार को पुनः मोका मिलने की उम्मिद ।