पाक की बेनकाम हरकत -आतंकियों को हथियार पहुंचाने के मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, बीते 15 दिन में 12 आतंकी पकड़े
 




जम्मू काश्मीर - पुलिस ने जम्मू-पठानकोट हाईवे से गुरुवार रात को ट्रक के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस को शक है कि यह तीनों कश्मीर घाटी में आतंकियों को हथियार पहुंचाने का काम करते हैं। इनमें इम्तियाज अहमद नेंगरू भी है, जिसका भाई रिजाज सितंबर 2018 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मदद करते हुए गिरफ्तार हुआ था। पिछले 15 दिन में 12 आतंकी पकड़े गए।


21 सितंबर को ही पुलिस ने कठुआ जिले से जैश के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पंजाब से आ रहा यह ट्रक कश्मीर घाटी के लिए जा रहा था। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया। उनके पास से 6 एके-47 के साथ अन्य हथियार बरामद किए थे।


खुफिया अलर्ट के बाद बड़ी सफलता


पुलिस अधिकारी ने कहा, खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की जा रही है। 22 सितंबर को पंजाब के तरनतारन से आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे। जबकि 12 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से जैश के 3 आतंकी गिरफ्तार किए गए।


कबरेज सीज फायर - आतंकियों का समर्थन कर रही पाक
 पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने बताया कि पाक से 9 और 16 सितंबर के बीच करीब 8 चीनी ड्रोन से 80 किलो विस्फोटक सामग्री पंजाब और जम्मू-कश्मीर भेजी गई। पाक के आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में बड़े धमाकों की साजिश रच रहे। इसके लिए पाक सेना और आईएसआई आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का समर्थन कर रही