मौलाना फजलुर्रहमान की खुली धमकी ....इमरान की कुर्सी संकट में
• ANJU CHANDEL
इस्लामाबाद, पाकिस्तान ,
इमरान की फजीहत....
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मौलाना फजलुर्रहमान ने खुली जंग का ऐलान कर दिया है. साथ ही मौलाना ने धमकी दी है कि अगर उनके आजादी मार्च को रोका गया, तो वो पूरे पाकिस्तान को जाम कर देंगे. इससे पहले मौलाना ने कहा था कि जब तक इमरान सरकार को उखाड़कर नहीं फेंक देता, तब तक यह जंग जारी रहेगी. परवेज मुशर्रफ का आना तय ।